बुलंदशहर, जून 18 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में प्रोफेशनल की पढ़ाई से छात्रों का मोहभंग होता जा रहा है। बीबीए, बीसीए एवं बीटेक जैसे महत्वपूर्ण कोर्सों में छात्रों के प्रवेश काफी धीमें हैं। स्नातक प्रथम वर्ष के साथ प्रोफेशनल कोर्स में भी छात्रों के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, मगर इनमें छात्रों के आवेदन नाम मात्र के लिए हो रहे हैं। जिले के करीब 20 कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स की सीटें हैं और इनमें आवेदन अभी तक 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकें हैं। ज्यादातर छात्र दिल्ली, नोएडा, मेरठ व गाजियाबाद के कॉलेजों में प्रोफोशनल कोर्स में प्रवेश लेते हैं। ऐसे में जिले के कॉलेजों में हर साल बड़ी संख्या में सीटें रिक्त रह जाती हैं। नए सत्र 2025-26 में भी यही हालात हैं और छात्रों के प्रवेश होना काफी मुश्किल हैं। कॉलेजों में प्रवेश न...