कौशाम्बी, फरवरी 4 -- मदरसा संचालकों और प्रधानाचार्यों से यू-डॉयस पर स्कूल, छात्र व शिक्षकों की प्रोफाइल मांगी गई थी। इसके लिए लगातार उनको निर्देश दिया जा रहा है। इसके बावजूद वह मनमानी पर उतारू है। इससे नाराज जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को चेतावनी देते हुए अंतिम मौका दिया है। जिले के सभी मदरसों के छात्र, शिक्षक व स्कूल की पूरी प्रोफाइल मांगी गई है। यू-डायस के माध्यम से इसकी जानकारी देनी थी। इसके लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता लगातार पत्र भेज रही थीं। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप पर भी निर्देश जारी किए जा रहे थे। इसके बावजूद मदरसों की ओर से स्कूल, छात्र व शिक्षकों की प्रोफाइल की जानकारी नहीं दी गई। प्रोफाइल मिलने के बाद सत्यापन होना था। मदरसों के संचालकों व प्रधानाचार्य सूचना देने के बजाय लगातार इस मामले...