लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा के अपने खिलाफ लगे पोस्टर को प्रोपेगंडा बताते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर वह अपनी नाकामी छिपाना चाहती है। सवाल यह है कि आतंकवादी अंदर आ कैसे गए? ध्यान बटाने के लिए भाजपा वाले इस तरह की चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन जनता सब समझ रही है। आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 करोड़ दिए जाएं। अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार अधिकारियो की कुछ कमजोरी का फायदा उठा कर उनका इस्तेमाल कर रही है। इनके कारण संस्थाएं ठीक से काम नहीं कर पा रही हैं। कुछ भ्रष्ट अधिकारी कहां छिपे हैं सब जानते हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी नेता पूजा शुक्ला द्वारा लगाए गए जवाबी पोस्टर को दिखाया, जिसमें लिखा...