बागपत, जनवरी 14 -- बड़ौत। नगर की बावली रोड पर मंगलवार की रात एक प्रोपर्टी डीलकर को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद आरोपी उसे कार में डालकर ले जाने लगे। चलती कार से कूदकर पीड़ित ने जान बचाई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। नगर की चौधरान पट्टी के रहने वाले सतीश तोमर प्रोपर्टी डीलर है। उन्होंने बताया कि बावली रोड पर उसने एक मकान खरीदा है। मंगलवार की शाम वह उक्त मकान को खाली कराने पहुंचा, तो मकान में रहने वाले लोगों ने उसे बंधक बना लिया। उसके साथ मारपीट की गई। गला दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया। आरोपी उसे अधमरी हालत में कार में डालकर जंगल में फेंकने ले जाने लगे। बताया कि वह रास्ते में किसी तरह कार की खिड़की खोलकर उससे कूद गया और शोर मचाना शुरू कर दिया। उसके शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकले। सूचना पर पहु...