मोतिहारी, फरवरी 24 -- मोतिहारी, निसं। शहर के प्रोपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपितों ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मोहल्ला निवासी बिट्टू सहनी व रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मजूराहां गांव निवासी हाशिम मियां है। उक्त दोनों बदमाशों पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने रविवार को 15-15 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी। इनाम की घोषणा के महज 24 घंटे के भीतर ही दोनों बदमाशों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस दबिश पर दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। दोनों बदमाशों से न्यायालय में ही पुलिस ने पूछताछ की है। पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि प्रोपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हत्याकांड का पु...