मोतिहारी, फरवरी 23 -- मोतिहारी, निसं। शहर के अगरवा मोहल्ला निवासी प्रोपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हत्याकांड के मुख्य शॉर्प शूटर गोलू कुमार सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है। गिरफ्तार शॉर्प शूटर गोलू सहनी नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मोहल्ला का निवासी है। उक्त जानकारी रविवार को एएसपी सह सदर डीएसपी-1 शिवम धाकड़ ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। साथ ही पूछताछ में खुलासा किया है कि जमीन खरीद-फरोख्त संबंधी विवाद को लेकर उसने अपने बड़े भाई बिट्टू सहनी व रघुनाथपर थाना के मंजूराहा गांव निवासी हाशिम मियां के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा। हत्या में प्रयुक्त पिस्...