मोतिहारी, फरवरी 26 -- मोतिहारी, निसं। शहर के अगरवा मोहल्ला निवासी प्रोपर्टी डीलर कृष्णा सहनी की बंजरिया थाना क्षेत्र पंचरुखा में गोली मारकर हत्या के बाद बदमाशों ने अपने घर के समीप ही पिस्टल छुपाकर रखा था। हत्या के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने शॉर्प शूटर गोलू कुमार सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं हत्या में शामिल गोलू के बड़े भाई बिट्टू सहनी व रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मजूराहां निवासी हाशिम मियां ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। शॉर्प शूटर की गिरफ्तारी व हथियार बरामदगी मामले में बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो के बयान पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें कहा गया है कि बंजरिया थाना व नगर थाना की पुलिस के साथ नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मोहल्ला में बिट्टू सहनी के घर पर छापेमारी की गई। हालांकि बिट्टू सहनी...