बांका, मार्च 10 -- चान्दन ( बांका ), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के गोरीपुर पंचायत अन्तर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय डुब्बा में आयोजित इको क्लब फॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम पर्यावरण जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही, कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में बीआरपी आदित्य नाथ पाण्डेय की उपस्थिति एवं प्रधानाध्यापक श्री कुमार की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, इनमें प्रमुख रूप से शामिल थे । जागरूकता रैली, जिसमें छात्रों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर पर्यावरण संरक्षण के संदेशों के साथ विद्यालय से रैली निकाली । प्रतिभागियों ने जल संरक्षण, वृक्षारोपण और स्वच्छता जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। जलेबी रेस, जिसमें मनोरंजक जलेबी र...