रांची, मई 2 -- रांची, संवाददाता। रिम्स में प्रोन्नति मिले चिकित्सकों ने कहा कि अगर उनके प्रमोशन को किसी भी शर्त पर रद्द किया जाता है तो वे आंदोलन करेंगे। साथ ही प्रमोशन रद्द होने के खिलाफ कोर्ट का भी रूख करेंगे। अपर प्रोफेसर बने निशीथ एक्का ने कहा कि वो मरीजों के हित का ख्याल रखते हुए हड़ताल पर नहीं जाएंगे पर कई अन्य तरीकों से विरोध जताएंगे। उन्होंने कहा कि प्रमोशन उन्हें सारी प्रकियाओं का पालन कर दिया गया है। सभी चिकित्सकों ने हर नियमों का पालन किया है और इंटरव्यू के बाद ही उन्हें प्रमोशन मिला है। उन्होंने कहा कि विभाग चिकित्सकों को उनके हक से वंचित नहीं रखेगा। जिन्होंने भी प्रक्रिया का पालन किया, उन्हें मिले प्रमोशन नवप्रोन्नत चिकित्सकों ने कहा कि जिन चिकित्सकों को प्रमोशन नहीं मिला है, उन्हें भी प्रक्रिया और शर्त का पालन कराकर प्रमोशन ...