बक्सर, सितम्बर 20 -- हर्षोल्लास कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ डीपीओ भी रहे मौजूद डीपीओ स्थापना विष्णुकांत राय को विशेष रूप से सम्मानित किया फोटो संख्या-15, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित डीईओ संदीप रंजन व अन्य। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय राजगढ़ स्थित एक सभागार में शनिवार को शिक्षकों का सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य रामएकबाल सिंह ने की। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने 13 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद स्नातक कला एवं विज्ञान में मिली प्रोन्नति पर खुशी जाहिर की। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की दूरदर्शी सोच व शिक्षकों की समस्याओं को समझते हुए अग्रेतर कार्रवाई का परिणाम है कि वर्षों से पदोन्नति की राह देख रहे शिक्ष...