बक्सर, दिसम्बर 8 -- एकजुटता प्रोन्नति नहीं मिलने से उनके बीच हताशा और निराशा का माहौल पदनाम, परिवर्तन एवं अन्य मुद्दे का निराकरण नहीं करने पर दुख बक्सर, निज प्रतिनिधि। राज्य के अधीनस्थ अदालतों के न्यायिक कर्मचारियों को पिछले दो दशकों से पुनरीक्षित वेतनमान व प्रोन्नति नहीं मिलने से उनके बीच हताशा और निराशा का माहौल कायम है। बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी ने कहा कि 6 दिसंबर 2025 को आभाषी रूप में संघ कि बैठक संपन्न हुई थी, जिसमें संघ के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा था कि पटना उच्च न्यायालय के अधीनस्थ कर्मचारियों के वेतन, संवर्धन, प्रोन्नति सहित अन्य सुविधाओं के लिए सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। संघ के नेताओं ने दुख जताते हुए कहा कि दूसरे विभागों द्वारा प्रोन्नति लटकाने पर अन्य विभाग के पदाधिकारी को...