बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- प्रोन्नति समेत 10 मांगों को लेकर कर्मी गए हड़ताल पर समाहरणालय का काम होने लगा प्रभावित 10 सूत्री मांगों को लेकर एक गुट के कर्मियों की शुरू हुई बेमियादी हड़ताल 20 अगस्त से दूसरे गुट के कर्मी भी जा रहे हड़ताल पर बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 फीसदी पदों पर प्रोन्नति देने की कर रहे मांग बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। प्रोन्नति समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय संवर्ग के एक गुट के लिपिकों ने काम ठप कर शनिवार से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। एक अन्य गुट के लिपिकों ने भी 20 अगस्त से काम ठप कर हड़ताल करने की चेतावनी दी है। कर्मियों की हड़ताल का असर शनिवार को ही देखने को मिला। समाहरणालय की सामान्य समेत अन्य शाखाओं का कामकाज प्रभावित रहा। वे बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 फीसद पदों पर प्रोन्नति देने की मांग कर रहे हैं। बिहार अनुसचिवीय कर...