बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- प्रोन्नति व वेतन वृद्धि समेत 10 मांगों को ले अस्पताल चौक पर कर्मियों ने दिया धरना मांगों को लेकर गोप गुट के कर्मी 9 अगस्त से हैं हड़ताल पर बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 फीसदी पदों पर प्रोन्नति देने की कर रहे मांग कई वरीय कर्मी भी हड़ताल में हुए शामिल, की नारेबाजी फोटो : गोप गुट : बिहारशरीफ अस्पताल चौक पर सोमवार को प्रोन्नति व वेतन वृद्धि समेत 10 मांगों को लेकर धरना पर बैठे बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि व सदस्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। प्रोन्नति और वेतन वृद्धि समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय संवर्ग के गोप गुट के दर्जनों लिपिक काम काज ठप कर 9 अगस्त से बेमियादी हड़ताल पर डंटे हैं। अस्पताल चौक पर सोमवार को इन कर्मियों ने चौथी बार धरना-प्रदर्शन किया। इस हड़ताल में सोमवार से कई वरीय कर्मी भी शामिल हुए। लोग...