भागलपुर, अप्रैल 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में शिक्षक संघ भुस्टा की बैठक शनिवार को कौशलेंद्र प्रसार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कुलपति प्रो. जवाहर लाल द्वारा सीनेट की बैठक में शिक्षकों को प्रोन्नति देने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक प्रोन्नति नहीं हुई। इस बात की संघ ने भर्त्सना करते हुए जल्द प्रोन्नति की मांग की। इसके अलावा जिन शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद जांच कमेटी की रिपोर्ट सकारात्मक है। उन्हें मूल स्थान पर वापस करने की मांग की। संघ ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वे लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। बैठक में डॉ. जगधर मंडल, डॉ. आशा तिवारी ओझा, डॉ. मुस्फिक आलम, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. चंद्रलोक भारती, डॉ. अवधेश रजक, डॉ. निलेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...