पटना, अप्रैल 16 -- बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की आपात बैठक बुधवार को वीडियो कॉल के माध्यम से आयोजित की गई। इसमें संघ के कई सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में वर्षों से लंबित प्रोन्नति पर चर्चा हुई। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सकों ने सरकार से 1988 से 2016 तक के बीच नियुक्त चिकित्सकों की प्रोन्नति एक माह के भीतर करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में चिकित्सक एक जुलाई से गांधी मैदान स्थित गांधी की मूर्ति के पास धरना देंगे और आमरण अनशन करेंगे। डॉ. दीपक ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की प्रोन्नति के 97% पद रिक्त हैं। इस कारण अतिरिक्त प्रभार में कार्य हो रहा है। अत्यधिक दबाव में चिकित्सकों का मनोबल टूट रहा है। 2000 से अधिक वरीय चिकित्सा अधिकारी, 1000 से अधिक उप निदेशक, 80 से...