रांची, जुलाई 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। विश्वविद्यालय शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति के मुद्दे पर झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) की बैठक सोमवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) सभागार में डॉ गणेश चंद्र बास्के की अध्यक्षता में हुई। इसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों का कहना था कि बीते 24 जुलाई को जेपीएससी का रिजोल्यूशन संबधी पत्र अब तक राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय को नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जेपीएससी शिक्षकों से 17 वर्ष पुराना डेटा शीघ्र उपलब्ध कराने को कहता है, जबकि वही जेपीएससी 4 दिन पुराना रिजोल्यूशन विश्वविद्यालय को नहीं भेज पा रहा है। जुटान के अध्यक्ष जगदीश लोहरा ने कहा कि प्रोन्नति का मामला विवि और जेपीएससी के बीच झूल रहा है, यह स्थिति ठीक नहीं। जेपीएससी अविलंब रिजोल्यूशन भेजे। जुटान ने राज्य क...