रांची, जुलाई 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में लंबित प्रोन्नति को लेकर शिक्षकों ने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। इस संबंध में मंगलवार को झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) की बैठक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में हुई। इसमें अलग-अलग विश्वविद्यालयों से आए शिक्षकों ने कहा कि विश्वविद्यालयों से जेपीएससी को भेजी गई प्रोन्नति संबंधी फाइलों पर तीन साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है। जबकि छह महीने के अंदर इस पर निर्णय हो जाना चाहिए था। बैठक की अध्यक्षता जगदीश लोहरा ने की। शिक्षकों का कहना था कि जेपीएससी की ओर से लगातार दस्तावेजों की कमी बताकर फाइलें लौटाई जा रही हैं। हालांकि इस संबंध किसी भी विश्वविद्यालय या शिक्षक को स्पष्ट सूचना तक नहीं दी जाती है। बैठक में निर्णय हुआ क...