छपरा, सितम्बर 8 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।सारण जिला के शिक्षकों के लिए लंबे समय से चली आ रही प्रोन्नति की मांग आखिरकार पूरी होती दिख रही है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), सारण ने आदेश जारी कर मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान (34540) तथा स्नातक (कला/विज्ञान) वेतनमान में कार्यरत नियमित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक और स्नातक में प्रोन्नति का लाभ देने के लिए प्रखंडवार काउंसलिंग की तिथि निर्धारित कर दी है। जारी पत्र के अनुसार 10 और 11 सितंबर 2025 को सभी प्रखंडों के शिक्षकों की काउंसिलिंग की जाएगी। 10 सितंबर को अमनौर, बनियापुर, छपरा नगर, छपरा सदर, दरियापुर, दिघवारा, एकमा, गड़खा, इसुआपुर, जलालपुर और लहलादपुर प्रखंडों की काउंसिलिंग होगी। वहीं 11 सितंबर को मढ़ौरा, मशरक, नगरा, पानापुर, परसा, रिविलगंज, सोनपुर, तरेया , मकेर और मांझी प्रखंडों की काउ...