भभुआ, अगस्त 11 -- कहा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से जारी नहीं की जा रही अधिसूचना दो बार परीक्षा लेने के बाद अब तक निर्गत नहीं किया जा सका है परीक्षा परिणाम भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में शिक्षक- कर्मचारी संघ की वृहत परिषद की बैठक हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार ने की। बैठक मेंं बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेत्तर महासंघ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र आरा के आह्वान पर एक सूत्री मांग को लेकर 12 अगस्त से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। उनका कहना था कि प्रोन्नति की अधिसूचना कुलपति द्वारा जारी नहीं की जा रही है। जबकि कुलाधिपति सह राज्यपाल बिहार द्वारा प्रोन्नति अधिसूचना जारी करने की अनुमति भी एकमाह पूर्व ही प्राप्त हो चुकी है। इस आशय की सूचना अध्यक्ष अवधेश कुमार द्वारा...