रांची, नवम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के संगठन जुटान ने जेपीएससी से प्रोन्नति की तिथियों की खामियां दूर करने की मांग की है। जुटान प्रतिनिधियों ने कहा कि 2008 में नियुक्त शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए इन दिनों चल रही प्रक्रिया में जेपीएससी ने विभिन्न विवि से भेजे गए करीब 563 आवेदनों में से अभी तक करीब 375 शिक्षकों की ही प्रोन्नति सूची जारी की है। जुटान के संयोजक ने आयोग को एक प्रस्ताव भेजकर अनुरोध किया है कि शेष सभी शिक्षकों की भी प्रोन्नति सुनिश्चित की जाए। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए जारी प्रोन्नति की सूचियों में करीब 40 शिक्षकों के लिए प्रोन्नति तिथि निर्धारित करने के दौरान सरकार के कतिपय निर्देशों की अनदेखी करते हुए शिक्षकों को देय तिथि से इतर बाद की तिथि से प्रोन्नति प्रस्तावित की...