भभुआ, दिसम्बर 30 -- प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर कैमूर में डीईओ कार्यालय के समक्ष दिया धरना बोले शिक्षक, नियमावली का पालन नहीं होने से शिक्षक हो रहे शोषण के शिकार (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर शिक्षकों ने लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया और सभा की। इस दौरान शिक्षकों ने कालावधि, स्नातक ग्रेड, प्रधानाध्यापक प्रोन्नति एवं ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग रखी। धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद ने कहा कि प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक विभागीय उदासीनता के कारण वर्षों से समस्याओं से जूझ रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि 20 वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षक आज भी प्रोन्नति और स्थानांतरण जैसे अधिकारों से वंचित हैं। उन्होंने कहा ...