मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रोन्नति, वेतन भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने शनिवार को धरना दिया। शिक्षा भवन में देर शाम से शिक्षक धरने पर बैठे। शिक्षकों ने कहा कि लंबित मामलों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले यह धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि शिक्षकों का जनवरी तक का भुगतान नहीं हुआ है। शिक्षकों ने मांग की कि स्नातक ग्रेड में योगदान कि तिथि या प्रशिक्षण होने की तिथि जो बाद मे हो से 8 वर्षों की सेवा के आधार पर प्रोन्नति दी जाए। विशिष्ट शिक्षकों का प्रान जेनरेट कर इनकी उपस्थित विवरणी जमा कर भुगतान किया जाए। कालबद्ध प्रोन्नति अविलंब दी जाए। इसके साथ ही 2022 में बहाल नियोजित शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि के बाद निर्धारण कर, ब...