मैनपुरी, मई 1 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनरतले शिक्षकों ने मांगों को लेकर धरना दिया। बीएसए कार्यालय परिसर में शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बात रखी और मुख्यमंत्री के नाम 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। कोरोना काल में विद्यालयों के संचालन समय में की गई एक घंटा की वृद्धि को वापस लिया जाए और विद्यालय संचालन का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे किया जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों को प्रोन्नत और चयन वेतनमान का लाभ समय से मिले। शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू किए जाएं। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कश्यप ने कहा कि मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के रिकॉर्ड में जो त्रुटियां हैं उसको जिला स्तर पर सुधार किए जाने की व्यवस्था की जाए। आधार ...