मुंगेर, जून 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । प्रसव के पश्चात जननी बाल सुरक्षा प्रोत्साहन योजना के अलावा बंध्याकरण और नसबंदी के प्रोत्साहन राशि से वंचित लाभुक 25 जून अपना दस्तावेज सदर अस्पताल स्थित प्रबंधक कार्यालय में जमा करेंगे। सरकार के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन बैकलॉग समाप्त करने की प्रक्रिया में जुटा है। अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन ने बताया कि सदर अस्पताल में प्रसव कराने वाली महिलाएं तथा बंध्याकरण एवं नसबंदी कराने वाले लाभुकों को प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। लेकिन कई लाभुक डाक्यूमेंट जमा नहीं किए हैं, जिनका प्रोत्साहन राशि लंबित है। ऐसे लाभुक जिन्हें किसी कारणवश प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पाया है, वह 25 जून तक आधार कार्ड, बैंक पासबुक और डिस्चार्ज स्लिप कार्यालय में जमा कर दें। ताकि 30 जून तक लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान ...