गिरडीह, अगस्त 30 -- जमुआ, प्रतिनिधि। शुक्रवार को झारखंड कृषक मित्र संघ गिरिडीह जिला की एक बैठक जलीय सूर्य मंदिर परिसर धर्मशाला में प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, जिला सचिव घनश्याम कुशवाहा मौजूद थे। बैठक में जमुआ, देवरी, तिसरी, गांवा, एवं बेंगाबाद के सेकंडों कृषक मित्र ने भाग लिया। बैठक में तीन सूत्री बिंदुओं पर कृषक मित्र ने चर्चा कर आंदोलन को तेज करने से संबंधित प्रस्ताव पारित किया। जिसमें मुख्य रुप से कृषक मित्र को विगत कई माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान जिला आत्मा निदेशक द्वारा नहीं किए जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि कृषक मित्र के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ विभाग द्वारा किया गया तो संघ आर-पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा। कहा कि क...