बहराइच, नवम्बर 3 -- महसी, संवाददाता। आशा कार्यकर्ताओं को कई महीनों से प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। भुगतान न होने से नाराज बड़ी संख्या में आशा कार्यकत्रियों व संगिनियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी के सामने सोमवार को सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएचसी अधीक्षक को सौंपा। अधीक्षक के 15 दिन में सभी भुगतान मिलने के आश्वासन पर धरना समाप्त होने के बाद आवागमन बहाल हुआ। महसी आशा कार्यकत्री संघ अध्यक्ष गायत्री मिश्रा ने बताया कि कई महीने से आशाओं व संगिनीयों को किसी भी मद का भुगतान नहीं मिला है। दीवाली और भाई दूज जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार बीत जाने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग आशा कार्यकत्रियों एवं संगिनी का भुगतान नहीं कर सका। यह विभाग की लापरवाही और उदासीनता को दर्शाता है। हमारे भी परिवार व बच्चे हैं। हमारे पा...