घाटशिला, मई 29 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के किसान मित्र को पिछले कई वषों से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण बहरागोड़ा स्थित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी किसान मित्रों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंप कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही किसान मित्रों ने सरकार के प्रति भारी नाराजगी व असंतोष जाहिर की। वही महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशी कुमार भगत के निर्देशानुसार गुरुवार से ही हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर किसान मित्र सुमन नायक, प्रणव कुमार उपाध्याय, हावल चंद्र नायक, सुजीत कुमार वाद्रा, चंदन पात्र, शिव शंकर लेंका, नंदलाल सिंह, दिगम मुंडा, स्वरूप कुमार कुईला आदि समेत सभी किसान मित्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...