लखीसराय, फरवरी 15 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। सूर्यपुरा समेत अन्य नगर परिषद एवं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की आशा कार्यकर्ताओं को आश्वासन के बाद भी प्रोत्साहन नहीं मिलने को लेकर फिर सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। पिछले माह सीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं ने आशा संघ के तत्वावधान में धरना दिया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. वाईके दिवाकर के 31 जनवरी तक प्रोत्साहन राशि वितरित करने का आश्वासन दिया था। इसी आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया था। लेखा पाल ने तो 25 जनवरी तक ही वितरण करने की बात की थी। प्रभारी ने लेखापाल को 31 जनवरी तक वितरित करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी आशा कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है। आशा संघ के जिला संरक्षक नागेश्वर यादव ने बताया कि आश्वासन के बाद भी प्रो...