चतरा, दिसम्बर 4 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के हिरिंग गांव में एक व्यक्ति के खाते से साइबर अपराधियों ने 18298 निकासी कर लिए पीड़ित व्यक्ति हीरिंग गांव के मुकेश कुमार है। मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति अपने आप को हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी दीपक कुमार वर्मा बताया। मुकेश कुमार को उसने बताया कि आपकी पत्नी का प्रसव सरकारी अस्पताल में 1 साल 3 माह पूर्व हुआ था। जिसका प्रोत्साहन राशि आपको नहीं मिला है। आप अपना खाता का डिटेल दीजिए आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जा रहा है। मुकेश कुमार झांसे में आकर अपने खाता का पूरा डिटेल फोन पर उसे व्यक्ति को दे दिया। मुकेश कुमार के मोबाइल पर 18298 की निकासी होने का मैसेज प्राप्त हुआ। जिसे देख वह दंग रह गया। साइबर अपराधी ने उसके खाते ...