सीवान, जून 14 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रवृति योजना के तहत 12 वीं के छात्राओं के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत फॉर्म भरे जा रहे हैं। इसके अंतर्गत छात्राओं को राज्य सरकार की तरफ से 15 हजार तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जिस से छात्राएं अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकें। इसके अंतर्गत छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन के समक्ष फॉर्म भरने के दौरान इंटरमीडिएट का अंक पत्र, मूल प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, पासबुक, आधार कार्ड इत्यादि प्रस्तुत करन अनिवार्य है। जिसके बाद उनके फॉर्म भरे जाएंगे और आधार सीडेड बैंक अकाउंट प्रोत्साहन राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी। इस क्रम में हुसैनगंज चट्टी स्थित एमएस उच्च विद्यालय कम इंटर कॉलेज में गुरुवार को सुबह 8 बजे से दर्जनों छात्राएं फॉर्म भरने ...