छपरा, सितम्बर 2 -- छपरा, एक संवाददाता। प्रोत्साहन राशि की सूची में गड़बड़ी व पोर्टल पर नाम दर्ज नहीं होने को लेकर छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा नेता राहुल कुमार यादव ने विश्वविद्यालय कैंपस में कुलपति को नहीं देख बेहद नाराजगी जताई। कुछ देर के बाद परीक्षा नियंत्रक, नोडल पदाधिकारी कन्या उत्थान व अन्य विवि अधिकारी बाहर निकलकर 200 से 300 की संख्या में मौजूद छात्राओं-छात्रों की समस्याओं को सुना व कुछ देर में ही प्रोत्साहन राशि पर नाम दर्ज करने एवं त्रुटि सुधार के संबंध में यथाशीघ्र दिशा निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अंजली कुमारी, अनिता कुमारी, रागिनी कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनू कुमारी, प्रियंका कुमारी, र...