अंबेडकर नगर, दिसम्बर 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बंद अथवा घाटे में चल रहे सिनेमाघरों को पुनर्जीवित करने व नए आधुनिक सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स निर्माण के लिए राज्य सरकार ने प्रोत्साहन योजना शुरू की है। योजना में जर्जर सिनेमा हॉल को छोटे कॉम्प्लेक्स में तब्दील करने या पुराने को अपग्रेड किया जाएगा। 75 या उससे अधिक सीट के एकल स्क्रीन व नए मल्टीप्लेक्स को बढ़ावा देने की योजना से सिनेमा व्यवसायियों को लाभ मिलेगा। अपर आयुक्त राज्य कर/प्रभारी जिला मनोरंजन कर ने बताया कि बंद पड़े या घाटे में चल रहे सिनेमाघरों को पुनर्जीवित करने और आधुनिक सुविधाओं से लैस सिनेमाघरों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इसका उद्देश्य जर्जर या संचालित न हो रहे छविगृहों को तोड़कर उनकी जगह लघु क्षमता वाले आधुनिक सिनेमा हाल एवं व्यावसायिक काम्पप्...