गोपालगंज, अगस्त 28 -- सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मददगार साबित होगी गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल खोल दिया गया है। बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं अब 5 सितंबर तक आवेदन कर सकती हैं। इस योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली बालिकाओं को आर्थिक सहयोग देना है, ताकि वे आगे की पढ़ाई या रोजगार की तैयारी में आर्थिक तंगी से प्रभावित न हों। शिक्षा विभाग के अनुसार केवल वही छात्राएं आवेदन कर पाएंगी। जिनके स्नातक परिणाम संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। अब तक पारंपरिक विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस...