नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- केंद्र सरकार द्वारा 25 हजार करोड़ रुपये के निर्यात प्रोत्साहन मिशन (ईपीएम) को मंजूरी दी गई है, जिसके जरिए संभावना जताई जा रहा है कि भारत का निर्यात क्षेत्र प्रतिवर्ष 12 से 18 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज कर सकता है। विशेषज्ञ और निर्यात से जुड़े संगठन मानते हैं कि प्रोत्साहन मिशन के तहत भारत को नए बाजारों को खोज करने और उन बाजारों में आपूर्ति श्रृंखला बनाने में मदद मिलेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रोत्साहन मिशन के जरिए पहले दो से तीन वर्ष में बढ़ोतरी दर 10-12 प्रतिशत की रहेगी, लेकिन जैसे नए बाजार और उत्पाद जुड़ते जाएंगे तो इसमें बढ़ोतरी होती जाएगी। इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल(ईईपीसी)के चेयरमैन पंकज चड्ढा कहते हैं कि निर्यात प्रोत्साहन मिशन और 20 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त क्रेडिट गारंटी योजना के जरिए पूरे ...