कन्नौज, जून 13 -- कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड परीक्षा में मैरिट के आधार पर चयनित दो छात्रों को लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कलेक्ट्रेट में 23 छात्रों को जनप्रतिनिधियों ने प्रोत्साहन धनराशि की प्रतीकात्मक चेक, टैबलेट, मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मेधावी छात्र सम्मान पाकर गदगद हो उठे। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में छात्रों को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में यूपी मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले इंटरमीडिएट में अभय दीक्षित, अनुराधा राजपूत को एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि चेक, टैबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में मेरिट के आधार पर चयनित हाईस्कूल के हरेंद्र राजपूत, निखिल सिंह, कृति यादव, अंशिका, शिव कुमार, निधि राजप...