नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- स्टार्स के लिए अवॉर्ड मिलना किसी बड़े सपने से कम नहीं है। उनके बेहतर काम के लिए स्टार्स को अवॉर्ड दिया जाता है। वहीं, कई बार स्टार्स के द्वारा अवॉर्ड खरीदने को लेकर बहुत सारी बातें हुई हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जो अपने सिद्धांतों पर टिके रहे और कभी कोई अवॉर्ड नहीं खरीदा। एक ऐसे ही एक्टर रहे हैं, जिन्होंने एक बार अवॉर्ड खरीदने के ऑफर को ठुकरा दिया था। इस बात का खुलासा हाल ही में थिएटर मालिक और प्रोड्यूसर मनोज देसाई ने अपने एक इंटरव्यू में किया है। आइए जानते हैं कौन है वो?अमिताभ ने ठुकरा दिया था अवॉर्ड थिएटर मालिक और प्रोड्यूसर मनोज देसाई ने हाल ही में विकी लालवानी के यूट्यूब चैनल के लिए अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान मनोज ने बताया, 'एक बार, मैं और अमिताभ बच्चन साथ बैठे थे जब अवॉर्ड फंक्शन चल रहा था। रऊफ मोहम्मद (दिवंग...