कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। कौशाम्बी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत म्योहर के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत भारत माता महिला प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति में बुधवार को मिशन शक्ति-5 अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने किया। मुख्य विकास अधिकारी कहा कि प्रत्येक ग्राम संगठन में कोई न कोई प्रोडक्ट तैयार करने एवं उसका ब्रांड बनाकर लोकल स्तर पर मार्केटिंग करें। इतना ही नहीं उन्होंने प्रोड्यूसर ग्रुप का गठन कर प्रत्येक ग्राम संगठन में या समूह सदस्य द्वारा व्यक्तिगत रूप से कोई न कोई अच्छी गतिविधियां किए जाने के लिए भी प्रेरित किया। उपस्थित स्वयं सहायता समूह सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि 17 से दो अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में स्वस्थ...