आजमगढ़, जनवरी 16 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद की साइबर थाना की पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय साबइर सिंडकेट का भंडाफोड़ किया है। चीनी साइबर अपराधी देश के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। चीनी हैंडलरों के लिए काम कर रहे गिरोह में शामिल लोगों को प्रतिशत के आधार पर कमीशन मिलता था। पकड़ा गया गिरोह प्रोडक्टर की सेल और मार्केट वैल्यू बढ़ाने के नाम पर निवेश कराते थे। कम समय में अधिक लाभ का लालच देते थे। जिससे लोग उनके झांसा में फंस रहे हैं। रौनापार थाना क्षेत्र के गांगेपुर निवासी भूपेन्द्रनाथ यादव के पुत्र आर्यन यादव के मोबाइल नंबर को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। बताया गया कि वे वू कामर्स कंपनी के लिए काम करते हैं। यह कपंनी वेबसाइड वू आटोमेटिक डॉट काम पर प्रोडेक्ट की सेल और मार्केट वैल्यू बढ़ाने के लिए प्रोडेक्ट को बुस्ट करने का काम करती है। इसके बाद आर...