लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में संस्थान नवाचार परिषद की ओर से नवाचार या प्रोटोटाइप से स्टार्टअप: सत्यापन एवं विकास पर विशेष व्याख्यान का आयोजन ऑनलाइन हुआ। मुख्य वक्ता एलयू प्रबंधन संकायाध्यक्ष प्रो. संगीता साहू ने प्रोटोटाइप को स्टार्टअप में परिवर्तित करने के दौरान ध्यान देने योग्य सावधानियों को विस्तार से समझाया। साथ ही प्रोटोटाइप के प्रमाणीकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए यह बताया कि प्रोटोटाइप की वैद्यता ही स्टार्टअप की सफलता को सुनिश्चत करती है। आईआईसी बीबीएयू के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा, डॉ. सुभाष मिश्र समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...