मोतिहारी, जुलाई 15 -- मोतिहारी,नसं। सदर अस्पताल में आयुष विभाग के लिए डॉक्टर की पोस्टिंग के बाद मरीज काफी खुश थे। मगर साल गुजर गए सदर अस्पताल में मरीज के लिए एक भी दवा नसीब नहीं हुई। सरकार ने देसी चिकित्सा पद्धति से मरीजों का इलाज करने के लिया सदर अस्पताल में छह आयुष डॉक्टरों की पेस्टिंग की। मगर उन डॉक्टर को आउटडोर चलाने के लिए न सदर अस्पताल में आउटडोर भवन है और न कोई मरीज को देने के लिए दवा है। इन डॉक्टरों से अधिकतर समय वीआईपी के प्रोटोकॉल में भेज कर ड्यूटी करायी जाती है। अधिकांश मरीज को मालूम ही नहीं है कि सदर अस्पताल में आयुष के डॉक्टर कहां बैठते हैं। सदर अस्पताल में छह आयुष डॉक्टर की पेस्टिंग की गई है। जिसमें यूनानी, होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं। दो की पोस्टिंग कोर्ट स्वास्थ्य केंद्र पर की गई है। चार सदर अस्पताल में हैं। इस स...