जमशेदपुर, दिसम्बर 29 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रोटोकॉल और कड़े सुरक्षा घेरे के बीच आज एक ऐसा पल आया जिसने हर शहरवासी का दिल जीत लिया। एनआईटी जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह से वापसी के दौरान, जब महामहिम का काफिला आकाशवाणी चौक से गुजर रहा था, तो सड़क किनारे खड़े बच्चों के उत्साह को देख राष्ट्रपति ने अपना काफिला रुकवा दिया।आमतौर पर राष्ट्रपति का काफिला सुरक्षा कारणों से कहीं रुकता नहीं है, लेकिन अपनी सादगी के लिए मशहूर द्रौपदी मुर्मू ने बच्चों को हाथ हिलाते देखा तो खुद को रोक नहीं पाईं। काफिला रुकते ही सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हो गए, लेकिन राष्ट्रपति बड़ी आत्मीयता के साथ गाड़ी से उतरीं और सीधे बच्चों और महिलाओं के बीच पहुँच गईं।जैसे ही राष्ट्रपति लोगों के करीब आईं, पूरा इलाका 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के जयकारों से गूँज उठा। राष्ट्र...