देवघर, जून 5 -- देवघर कार्यालय संवाददाता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग की अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय सभागार में सबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के अलावा रुटलाइन की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों, कार्यपालक अभियंता व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राष्ट्रपति की प्रस्तावित दो दिवसीय देवघर यात्रा के मद्देनजर उनके आवागमन वाले प्रस्तावित सभी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सड़क मरम्मत को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधि...