जामताड़ा, जनवरी 7 -- प्रोटोकॉल उल्लंघन पर भड़के सारठ विधायक, करमाटांड़ स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल करमाटांड़,प्रतिनिधि। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,करमाटांड़ परिसर में बुधवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला उस समय हंगामेदार हो गया। जब मुख्य अतिथि सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह कार्यक्रम के बैनर में नाम व फोटो नहीं होने पर भड़क उठे। विधायक ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में लोगों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही। कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें मेले की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य मेले में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं उठा प...