मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बैरिया इलाके में सक्रिय प्रोटेक्शन गैंग के हिस्ट्रीशीटरों के गैंग ने सोमवार को बीए के दो छात्रों को बेरहमी से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसमें दोनों छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल छात्र बैरिया के राजकुमार और पूर्वी चंपारण के चकिया निवासी शुभम कुमार ने हमलावर हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रारंभिक छानबीन के बाद पुलिस ने इसे प्रोटेक्शन गैंग के बजाय आपसी विवाद का मामला बताया है। राजकुमार ने पुलिस को बताया है कि वह अपने मित्र शुभम के साथ बैरिया गोलंबर पर सोनू रेडिमेड दुकान के सामने खड़े थे। इसी दौरान चार बाइक पर आठ से दस युवक पहुंचे। उन लोगों ने बाइक से ठोकर मारकर शुभम को गिरा दिया। ठोकर मारने को लेकर पूछने पर वे लोग जबरन ...