मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के अमर सिनेमा रोड में शनिवार को रंगदारी नहीं देने पर प्रोटेक्शन गैंग के बदमाशों ने मां और उसके दो बेटों से जमकर मारपीट की। इसमें तीनों को गंभीर चोट आई। एक बेटे को आंख के नीचे गहरा जख्म आया है। तीनों ने सदर अस्पताल में इलाज कराया। मामले में फरीदी कटरा गली की मुन्नी वारसी ने नगर थाने में प्रोटेक्शन गैंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अमर सिनेमा रोड में प्रोटेक्शन गैंग के हमले के बाद भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने पर गैंग के गुर्गे मौके से भागे। मुन्नी वारसी ने छोटी मजार के मैंगो उर्फ शूटर, चकबासू के तालीम और महाराजी पोखर के दानिश समेत 20-25 अज्ञात को आरोपित बनाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उनके दोनों बेटे समीर और जिशान अमर सिनेमा रोड स्थित एक ...