मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में सक्रिय प्रोटेक्शन गैंग पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रोटेक्शन गैंग के सभी कांडों की जांच अब एक साथ होगी। सभी मामलों की एक साथ समीक्षा के बाद गैंग पर पुलिस दबिश देगी। इस संबंध में सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है। जांच में संबंधित थानों के साथ जिला पुलिस की विशेष टीम भी लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि शहर में प्रोटेक्शन गैंग के शातिरों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। छोटे-मोटे विवाद को भी यह गैंग बड़ा रूप दे दे रहे है। हाल के कुछ महीनों में इस तरह के दर्जनों मामला सामने आए हैं। इसके बाद गैंग पर नकेल कसने की दिशा में पुलिस ने कार्रवाई तेज की है। सिटी एसपी ने बताया है कि शहर में कुल कितने प्रोटेक्शन गैंग सक्रिय है। इस संब...