मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय प्रोटेक्शन गैंग के शातिरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसके लिए संबंधित थानों के पुलिस पदाधिकारियों के अलावा जिला पुलिस की विशेष टीम को भी लगाया गया है। पुलिस के वरीय अधिकारी के निर्देश पर गैंग से जुड़े शातिरों और मनचलों के संबंध में गोपनीय तरीके से जानकारी जुटा सूची बनाई जा रही है। इसके बाद गैंग से जुड़े शातिरों का सत्यापन कर नकेल कसने की कार्रवाई तेज की जाएगी। बताया गया है कि शहर के अहियापुर, नगर, सिकंदरपुर, मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर और मिठनपुरा सहित अन्य थाना क्षेत्रों से चार माह में दर्जनों मामले सामने आया है। इस संबंध में आधा दर्जन से अधिक दूसरे पक्ष के लोगों ने थाने में एफआईआर कराई है। वहीं, कई पीड़ित गैंग के शातिरों के डर और थाने के चक्कर...