मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में एक पक्ष से रुपये लेकर दूसरे पक्ष से सरेआम सड़क पर मारपीट करने वाले प्रोटेक्शन गैंग की करतूत को संगठित अपराध की श्रेणी का माना जाएगा। तिरहुत रेंज के डीआईजी ने इसे संगठित अपराध मानते हुए पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। गिरोह के गुर्गों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जाएगा। अब तक संगठित अपराध में फिरौती के लिए अपहरण, रंगदारी, सुपारी लेकर हत्या, डकैती, लूट, गृहभेदन आदि को संगठित अपराध की श्रेणी में रखा जाता है। सिकंदरपुर थाने के लकड़ीढाई मोहल्ले में प्रोटेक्शन गैंग के शातिरों ने बीते रविवार की रात एक युवक के घर पर चढ़कर मारपीट व फायरिंग की थी। पुलिस के पहुचंने से पहले ही सभी फरार हो गए। इसमें आधा दर्जन नामजद आरोपित बनाये गये हैं। सभी नगर थाना इल...