नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- हेल्दी एंड फिट रहना है तो हमेशा क्लीन एंड न्यूट्रिशन से भरपूर फूड खाना चाहिए। जैसे शाम की चाय के साथ अनहेल्दी स्नैक्स चुपके-चुपके आपके हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में कुछ प्रोटीन और न्यूट्रिशन से भरपूर स्नैक्स को रिप्लेस करें अनहेल्दी फ्राईड स्नैक्स के साथ। शाम की चाय के साथ बनाएं ये पनीर कॉर्न चाट रेसिपी। जो आपको प्रोटीन और फाइबर भी देगी और साथ ही मुंह के जायके को भी बदल देगी। नोट कर लें बिल्कुल आसान सी फटाफट बन जाने वाली हेल्दी चाट की रेसिपी।पनीर कॉर्न चाट सामग्री एक कप कॉर्न एक कप कटे हुए पनीर के क्यूब्स आधा कप मूंगफली के दाने राई तेल करी पत्ता लाल मिर्च नमक स्वादानुसार चाट मसाला नींबू का रस हरी मिर्च एक प्याजपनीर कॉर्न चाट की रेसिपीप्रोटीन और फाइबर से रिच इस चाट को बनाना बहुत आसान है। और साथ ही मुंह का ...