बेगुसराय, फरवरी 20 -- सिंघौल, निज संवाददाता। क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान और बीज उत्पादन केंद्र बेगूसराय में तीन दिवसीय आवासीय मास्टर ट्रेनिंग प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण में कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, खगड़िया समेत पांच जिला से 25 एटीएम, बीटीएम, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकारों ने भाग लिया। प्रधान वैज्ञानिक तथा कार्यक्रम निदेशक डॉ. चिक्कप्पा गं कर्ज़गि ने मक्का उत्पादन में किसानों की समस्या और उत्तम प्रबंधन सहित मीठा मक्का, शिशु मक्का, पॉपकॉर्न और प्रोटीन युक्त मक्का खेती के संबंध में विस्तृत विवेचना की। प्रधान वैज्ञानिक डक्टर आदित्य सिंह ने मक्का में समन्वित कृषि और संरक्षण कृषि के तहत कम लागत में ज्यादा उत्पादन और उपार्जन करने के उपाय की जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर पी एल सौजनया ने मक्का में बढ़ते हुए की...